बच्ची की करंट से मौत के बाद फूटा आक्रोश

बिहारशरीफ। दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवन विगहा गांव रविवार को करंट की चपेट में आने से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 07:46 PM (IST)
बच्ची की करंट से मौत के बाद फूटा आक्रोश
बच्ची की करंट से मौत के बाद फूटा आक्रोश

बिहारशरीफ। दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवन विगहा गांव रविवार को करंट की चपेट में आने से एक नौ वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश यादव की पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में की गई। बच्ची की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर आए। उग्र ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-नवादा राजमार्ग को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। घटना के संबंध में मृतका के पिता राकेश यादव ने बताया कि उसके घर के पीछे एक ताड़ का पेड़ है। जिसमें अक्सर गांव और आसपास के बच्चे ताड़ का फल लेने के लिए चले जाते हैं। आज जिस वक्त बारिश हो रही थी उसके बाद स्वीटी अपने घर के पीछे ताड़ का फल लाने गई थी। वहीं पर बिजली की नंगी तार टूटकर पहले से गिरी हुई थी । बारिश के कारण बिजली के तार में जबरदस्त प्रवाह हो रहा था। जिसकी चपेट में स्वीटी कुमारी आ गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित लोगों ने आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इधर जाम की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया क्योंकि एक साल पूर्व इन्हीं के और बच्चे की मौत बिच्दू डंक से हो गई थी।

chat bot
आपका साथी