तीसरी आंख की निगहबानी में रहेगा पूरा शहर

शेखपुरा। शहर को तीसरी आंख की निगहबानी में रखने की योजना अब धरातल पर उतनी शुरू हो गई है। इसके लिए शहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 10:45 PM (IST)
तीसरी आंख की निगहबानी में रहेगा पूरा शहर
तीसरी आंख की निगहबानी में रहेगा पूरा शहर

शेखपुरा। शहर को तीसरी आंख की निगहबानी में रखने की योजना अब धरातल पर उतनी शुरू हो गई है। इसके लिए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम पुलिस ने शुरू किया है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल पुलिस के पास रहेगा। यहां बताना जरूरी है कि शहर के चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा नगर परिषद् ने की थी। लेकिन नगर परिषद् की कार्य योजना धरातल पर नहीं उतरी तो पुलिस ने यह जिम्मेवारी अपने हाथ में ली है। बताया गया कि शहर के बारह प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसमें अभी दो दिनों में चांदनी चौक, कटरा चौक और दल्लू चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। अब स्टेशन चौक, गिरिहींड़ा चौक, बुधौली चौक, मेहुंश मोड़ सहित नौ अन्य स्थानों पर इसी तरह का कैमरा लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है। बताया गया कि यह कैमरा अमावस की अंधेरी रात में भी काफी दूर से सा़फ और स्पष्ट वीडियो ले सकता है। साथ ही यह कैमरा किसी एक दिशा में स्थाई नहीं बल्कि हमेशा मूवमेंट में रहेगा। यह कैमरा चौबीस घंटे एक्शन में रहेगा। इस बाबत एसपी ने बताया कि चौक-चौराहे पर उच्च क्षमता का सीसीटीवी कैमरा लग जाने से शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ अपराध पर पर भी काबू पाने में पुलिस को मदद मिलेगी। एसपी ने बताया कि खासकर अब शुरू हो रहे पर्व-त्योहार के मौसम में लंपट और उचक्कों पर भी इस कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी