डीईओ ने किया हेलाल पुस्तकालय का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Thu, 02 Aug 2012 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2012 10:00 PM (IST)
डीईओ ने किया हेलाल पुस्तकालय का निरीक्षण

बिहारशरीफ, निज संवाददाता : पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील एवं एसडीएम अमरेश कुमार अमर ने शहर के इमादपुर स्थित हेलाल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। पुस्तकालय की स्थिति, फर्नीचर, आलमीरा एवं पुस्तकों के रख-रखाव की सराहना की। पुस्तकालय स्कूल के भवन में चलाया जा रहा है। इसकी स्थापना 1936 ई. में की गयी थी। एसडीएम श्री अमर ने पुस्तकालय के सचिव मो.फवाद अली को आश्वस्त किया कि इसे समृद्ध करने के लिए हर संभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जायेगी। यह भी कहा कि मार्ग दर्शन के लिए यदि संचालन समिति चाहे तो मैं प्रत्येक शनिवार को अपना समय दूंगा। पुस्तकालय का अपना भवन की मांग पर इस दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया। बता दें कि निजी पुस्तकालयों में शहर का यह सबसे सुसज्जित पुस्तकालय है। कम्प्यूटर आदि भी खरीदी गयी है। निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष शाजिद अनवर, एजाजुल हक, मो.जाहिद, मो.शमी आलम आदि उपस्थित थे। इसके बाद पदाधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपन किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी