छह साल मेहनत करेंगे तो साठ साल तक मिलेगा आराम : राजीव

नालंदा । अगर आप लोग अभी छह से सात वर्षों तक मेहनत कर पढ़ाई करेंगे, तो आने वाले साठ साल आपके लिए काफी

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 07:33 PM (IST)
छह साल मेहनत करेंगे तो साठ साल तक मिलेगा आराम : राजीव

नालंदा । अगर आप लोग अभी छह से सात वर्षों तक मेहनत कर पढ़ाई करेंगे, तो आने वाले साठ साल आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। अगर आप लोग अभी पढ़ाई में कोताही बरतेंगे तो आने वाले साठ साल में आपको कई समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। क्योंकि शिक्षा और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उपयुक्त बातें विधायक राजीव रंजन ने शुक्रवार को एकंगरसराय प्रखंड उच्च विद्यालय चम्हेड़ा एवं उच्च विद्यालय औंगारी में छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति पोशाक एवं साइकिल की राशि वितरण के दौरान छात्राओं से कही। श्री रंजन ने कहा कि आप अगर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कोई मुकाम हासिल करते हैं तो मुझे ही नहीं पूरे इलाके एवं परिजनों को खुशी होगी कि उनके घर का एक सदस्य ने सफलता अर्जित की है। विधायक ने कहा कि नालन्दा की धरती ज्ञान की धरती रही है और यहां के वातावरण में शिक्षा कूट-कूट कर भरी हुयी है। बस जरूरत है सच्चे लगन से मेहनत करने की, सफलता आपकी कदम चूमेगी। विधायक ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं क्योंकि वर्तमान परिवेश में नौजवान लोगों की सोच से ही देश राज्य एवं समाज की दशा दिशा बदलेगी। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख डा. अवधेश कुमार, सोनू कुमार, अश्रि्वनी कुमार, चिन्ट् कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी