व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ/गिरियक : मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया(एमसीआई) की दो सदस्यीय दल ने मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 07:43 PM (IST)
व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ/गिरियक : मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया(एमसीआई) की दो सदस्यीय दल ने मंगलवार को पावापुरी व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कालेज की मान्यता को फिर से उम्मीद जगी है। दो सदस्यीय दल में मिस्टर एम दास व डा. राजेश गौढ़ शामिल थे। दो सदस्यीय टीम ने सबसे पहले व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज में प्रत्येक वार्ड की बारिकी से जांच की। तथा वहां के प्राचार्य डा. जे के दास से कालेज की वर्तमान स्थिति का फीडबैक लिया। इसके बाद टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर पैथोलोजिकल विभाग से संबंधित सभी विषयों के बारे में एक-एक कर जानकारी हासिल की। बता दें कि विगत जनवरी माह में एमसीआई की टीम ने व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज में कई खामियां पाई थी। जिसे दुरूस्त करने के लिए प्राचार्य डा. दास को समय दिया गया था। यही नहीं कालेज में शिक्षकों व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की कमी भी पाई थी। साथ ही ओपीडी सेवा व स्मार्ट क्लासेस नहीं होने के कारण मेडिकल कालेज की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। लेकिन निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. दास ने टीम के सदस्यों को तीन-चार माह में पूरी व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया था। इसी के मद्देनजर एमसीआई की टीम ने निर्धारित समय सीमा के बाद मेडिकल कालेज व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कालेज की मान्यता फिर से मिलने की उम्मीद जगी है। जांच टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी। इस मौके पर व‌र्द्धमान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. जे के दास, सिविल सर्जन डा. शैलेन्द्र नारायण, उपाधीक्षक डा. शैलेन्द्र कुमार, डा. अवधेश प्रसाद सिन्हा, डा. रामकुमार प्रसाद के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी