पुलिसिया व्यवस्था की बलि चढ़ा सुहाग

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लोग बड़ी उम्मीद लेकर अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाते है। शायद उन्हें

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:04 PM (IST)
पुलिसिया व्यवस्था की बलि चढ़ा सुहाग

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लोग बड़ी उम्मीद लेकर अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाते है। शायद उन्हें यह भरोसा होता है कि पुलिस ईमानदारी से त्वरित कार्रवाई कर उनके समस्या का समाधान कर देगी। लेकिन हकीकत में ऐसा कम देखने को मिलता है। ज्यादातर शिकायतों को पुलिस हल्के में लेती है। और बड़ी घटना होने के बाद उसकी नींद टूटती है।

बिंद थाना के बरहोग गांव में पत्‍‌नी रीता देवी के सामने उसके किसान पति सत्येंद्र पासवान की कुदाल से काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। इस मामले में भी पुलिस की सुस्ती सामने आई है। आरोपियों ने महिला को भी जख्मी कर दिया था जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अपनी व्यथा सुनाते हुए महिला ने कहा कि उसका सुहाग व्यवस्था की भेंट चढ़ा है। जमीनी विवाद की शिकायत पर पुलिस ईमानदारी से कार्रवाई करती तो उसके पति की जान नहीं जाती है। पीड़ित महिला ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का सीधा आरोप लगाया है। विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा गया है। इसके अलावा पुलिस सभी पहलुओं की जांच करेगी। जांचोंपरांत लापरवाही का मामला सामने आने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी