12 पीएचसी प्रभारी समेत 24 का वेतन पर रोक

बिहारशरीफ। स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डा. स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 11:47 PM (IST)
12 पीएचसी प्रभारी समेत 24 का वेतन पर रोक
12 पीएचसी प्रभारी समेत 24 का वेतन पर रोक

बिहारशरीफ। स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद ¨सह ने टीकाकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में 12 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व 24 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इसके अलावा परिवार नियोजन में लापरवाही बरतने वाले कतरीसराय, संस्थागत प्रसव में कमी को लेकर परवलपुर, चंडी व थरथरी के चिकित्सा प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगी गई है। सीएस ने टीकाकरण अभियान में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण हो रही गिरावट पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त सभी चिकित्सकों व कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। सीएस उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया की सरकार की महात्वकांक्षी योजनाएं टीकाकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी मॉनीट¨रग चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर स्वयं करें। बैठक में वरीय अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, डीपीएम डॉ ज्ञानेन्द्र शेखर, डीएलओ डॉ रवीन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र चौधरी, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ त्रिपुरारी शरण, डॉ रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। इन पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक

हरनौत डॉ अरविन्द कुमार ¨सह, रहुई डॉ चन्द्रशेखर प्रसाद चौधरी, सिलाव डॉ अनिल कुमार वर्मा, ¨बद डॉ उमाकांत प्रसाद, सरमेरा डॉ त्रिपुरारी चरण, नूरसराय डॉ इन्द्रदीप नारायण चौधरी, परवलपुर डॉ कल्याण मैत्रा, इस्लामपुर डॉ शैलेन्द्र कुंमार, बेन डॉ सतीश कुमार सिन्हा, राजगीर डा. उमेश चन्द्र, एकंगरसराय डा. सुरेनद्र शर्मा, नगरनौसा डा. कृष्ण कन्हैया। टीकाकरण व अन्य कार्यों में लगे कर्मियों का अविलंब हो भुगतान

सीएस ने स्पष्ट रूप से सभी स्वास्थ्य मैनेजर व प्रभारियों को आदेश दिया है कि टीकाकरण, पल्स पोलियो व अन्य कार्यों में लगे कर्मियों को भुगतान अतिशीघ्र करें। इसमें कोताही होने पर वहां के संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है। नियमित रूप से टीकाकरण व पल्स पोलियो सहित अन्य कार्यों में लगे लोगों को हर माह भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी