आज आगनबाड़ी केन्द्र पर होगा अन्न प्रासन

संवाद सूत्र, चंडी (नालंदा) : छोटे-छोटे बच्चों को संपूर्ण विकास के लिये आज आगनबाड़ी केन्द्र पर छह माह

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST)
आज आगनबाड़ी केन्द्र पर होगा अन्न प्रासन

संवाद सूत्र, चंडी (नालंदा) : छोटे-छोटे बच्चों को संपूर्ण विकास के लिये आज आगनबाड़ी केन्द्र पर छह माह के उपर के बच्चों को अन्न प्रासन कराने के साथ एक कटोरी और चम्मच भी दिया जायेगा। सीडीपीओ आभा प्रसाद ने बतायी की कुपोषण वाला उम्र छह माह से तीन वर्ष के बच्चों में पाया जाता है। लेकिन छह माह से दो साल के बच्चों में ज्यादा कुपोषण होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिये बच्चों को पूरी तरह ख्याल रखना पड़ता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है बच्चों को छह माह पूरी होने के बाद उपरी आहार न खिलाकर लगातार एक साल तक मा अपनी बच्चों को दूध ही पिलाते रहती है। जबकि छह माह तक बच्चों को दूध पिलाने के बाद संपूर्ण विकास के लिये उपरी आहार खिलाना जरूरी है। इसी बात को बताने के लिये प्रत्येक आगनबाड़ी केन्द्र पर आज अन्न प्रासन कराया जायेगा। अन्न प्रासन में छह माह बच्चों को संपूर्ण विकास के लिये दाल, भात, कच्चा तेल और उबाला हुआ अंडा को मिक्स कर मुंह जुट्ठी कराया जायेगा और प्रोत्साहन के लिये बच्चों को एक कटोरी और चम्मच भी दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी