प्रमुख निर्वाचन के लिए विशेष बैठक की तिथि निर्धारित

संवाद सूत्र, नगरनौसा (नालंदा) : प्रखंड प्रमुख संजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बा

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:05 AM (IST)
प्रमुख निर्वाचन के लिए विशेष बैठक की तिथि निर्धारित

संवाद सूत्र, नगरनौसा (नालंदा) : प्रखंड प्रमुख संजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उक्त पदों पर निर्वाचन के लिए विशेष बैठक राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा 10 नवम्बर 2014 को निर्धारित कर दी गयी है। इस आशय का पत्र राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) नालंदा को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रमुख के निर्वाचन के लिए विशेष बैठक की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना विहित प्राधिकारी द्वारा प्रपत्र 24 में ससमय निर्गत करा दी जाय, तथा यह सुनिश्चित कराया जाए कि प्रमुख के निर्वाचन के लिए 3.11.14 तक सूचना संबंधित प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सभी सदस्यों को निश्चित रूप से प्राप्त हो जाए। निर्वाचन संपन्न हो जाने के तुरंत बाद उसी दिन निर्वाचित प्रमुख को सक्षम पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया। पत्र में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया संचालन के लिए आयोग का निर्देश है कि अपने जिला के अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को चुनाव के लिए प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाए। वहीं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, आयोग को निर्वाचन शुरू होने के पूर्व उपलब्ध कराये जाने को कहा गया है। यहां बता दें कि कुल 13 पंचायत समिति में से आठ संतुष्टों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी।

chat bot
आपका साथी