मागों को लेकर किसान महासभा ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने विभिन्नव मागों को लेकर हिलसा प

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST)
मागों को लेकर किसान महासभा ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने विभिन्नव मागों को लेकर हिलसा प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। धरना की अध्य क्षता रविन्द्र पासवान ने की। धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार का कृषि रोडमैप कागज पर ही रह गया है और किसान हाथ पर हाथ रख कर बैठे रह गये हैं। किसानों को बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान का राहत का मुआवजा नहीं दिया गया। सरकार किसानों के साथ बटाईदार एवं पट्टेदार किसानों को बाढ़ से फसलों की हुई नुकसान का मुआवजा, केसीसी के तहत सभी सुविधाएं देने के साथ धान की खरीद पर प्रति क्विंटल 250 रुपये बोनस देने की माग वक्ताओं ने की। धरना को रविन्द्र पासवान, प्रमोद यादव, चुन्नु चंद्रवंशी, कम्मु राम एवं अन्य ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी