80 लीटर अवैध शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 26 Sep 2014 10:13 AM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 10:13 AM (IST)
80 लीटर अवैध शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने गुरुवार को अस्थावां के लखनू बिगहा व ओइयाव गांव में छापेमारी कर कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए मौके से 80 लीटर चुलाई की शराब व 300 किलो छोवा के साथ बासो चौधरी व राघो चौधरी को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक राम बाबू ने किया। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा व बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने लोगों ने अपील की है कि जहां कहीं भी गांव व शहर में अवैध शराब का धंधा चल रहा हो इसकी जानकारी उत्पाद विभाग को दें। उनका नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी। अवैध शराब बनाने वाले तथा गलत तरीके से खरीद-बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह,राजीव रंजन सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी