भूमि विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST)
भूमि विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मेढवा गाव के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर लाश को डियावा पुल के पास फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है। इस मामले में हत्या के आरोप में नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। प्राप्त खबर के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मेढवा गाव निवासी नागेश्वर यादव को गाव के ही कुछ लोगों के द्वारा गला दबा कर हत्या कर देने और साक्ष्य छिपाने के लिए डियावा पुल के पास फेंक दिया। हालाकि सोमवार को सुबह होते ही नदी में एक युवक का लाश तैरता देखा तो लोगों ने थाने को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान दल-बल के साथ पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लिया। हालाकि मृतक की पहचान मेढवां गाव के नागेश्वर यादव के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को दोपहर में नागेश्वर करायपरसुराय जाने की बात कह निकला जो देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन किये। घटो खोजबीन के बाद भी नागेश्वर नहीं मिला। सोमवार को थाने से सूचना मिली कि नागेश्वर की लाश डियावा पुल से बरामद किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाव में जमीन विवाद को लेकर ही नागेश्वर की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस संबंध में लाल छड़ी समेत नौ लोगों के खिलाफ थाने में परिजनों द्वारा मुकदमा किया गया है।

इनसेट के लिए

शौच करने गया युवक पानी में डूबा, मौत

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) :

शौच करने गये एक युवक के पानी में डूब जाने से मौत हो गयी। यह घटना करायपरसुराय में सोमवार की सुबह की है। थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि 18 वर्षीय रौशन कुमार सुबह में शौच के लिए बधार की ओर गया था। इस दौरान पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी