पीजी में सीमित सीट होने के विरोध में पुतला दहन

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:54 AM (IST)
पीजी में सीमित सीट होने के विरोध में पुतला दहन

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिले के मात्र एक कालेज में स्नाकोत्तर की पढ़ाई होने के बावजूद सीट कम होने से जिले के छात्रों का नामांकन नहीं हो पाने के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय छात्र जनशक्ति मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने मगध विवि के वीसी का पुतला दहन किया। पुतला दहन स्थानीय अस्पताल चौक पर किया गया। इस मोके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विश्व विद्यालय प्रतिनिधि रोहित सिन्हा ने कहा कि जिले में मात्र नालंदा कालेज में ही स्नाकोत्तर की पढ़ाई होती है। जिसमें सीटें कम होने के कारण कई महाविद्यालयों से स्नातक की डिग्री लेने के उपरांत पीजी में नामांकन नहीं हो पाता है। जिससे धनी तबके से आने वाले छात्र बाहर जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं लेकिन गरीब तबके से आने वाले छात्रों की पढ़ाई वहीं रूक जाती है। मोर्चा के कोषाध्यक्ष सह नालंदा कालेज के छात्र अंजनीकांत बंसल ने कहा कि स्नाकोत्तर में सीट बढ़ाने के बावत प्राचार्य डा. सच्चिदानंद सिंह के माध्यम से चांसलर एवं वाइस चांसलर मगध विवि से पत्राचार किया गया था। लेकिन विवि प्रशासन से सीटें बढ़ाने के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है। जिससे कई स्नातक की डिग्री लिए छात्रों की भविष्य अधर में लटकने लगी है। इस अवसर पर वाइस चांसलर से मांग किया गया कि अविलंब सीट बढ़ाने का निर्देश दें। पुतला दहन में नालंदा कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि राज, मोर्चा के प्रदेश महासचिव आलोक कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार, मतलू कुमार, राजबिहारी तूफान, इन्द्रजीत कुमार, विक्रांत, गौतम कुमार एवं गणेश कुमार आदि छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी