पश्चिम चंपारण में दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में घायल युवक की मौत, बवाल Westchamparan News

दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया।गांव में पहुंचे डीएम और एसपी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:12 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में घायल युवक की मौत, बवाल Westchamparan News
पश्चिम चंपारण में दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में घायल युवक की मौत, बवाल Westchamparan News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। चनपटिया थाना क्षेत्र के भैसही पोखरिया पंचायत की आंबेडकर नगर गांव में रविवार की रात में दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में घायल युवक रमेश राम की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। युवक  की मौत की  सूचना  पर गांव के लोग आक्रोशित हो गये। पुलिस पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। चनपटिया अनुसूचित जाति जनजाति थाने की गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया है।  मौके पर  डीएम कुंदन कुमार एसपी निताशा गुड़िया पहुंची हैं। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है।

यह हुई घटना

बात दें कि चनपटिया थाना क्षेत्र की भैंसही पोखरिया पंचायत के आंबेडकर नगर में रविवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने मारपीट और फायरिंग की। इसमें मोहन राम, वासुदेव राम, प्रमोद राम, सुनील राम और ढोंढा राम घायल हो गए थे । ढोंढा राम की बांह में गोली लगी। सुनील राम के सिर पर फरसा से गंभीर जख्म हुआ। दोनों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया गया था। अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी था।  एसपी निताशा गुडिय़ा, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने घटनास्थल पर जांच की और पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस घटना को लेकर लगातार इलाके मे  तनाव था। पुलिस कैंप कर रही थी।

chat bot
आपका साथी