मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में छपरा के रहने वाले डॉक्टर गिरफ्तार, पकड़े गए लक्जरी वाहन के साथ

ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हो गई, यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट इलाके में हुई है, चिकित्सक को एक लक्जरी वाहन के साथ पकड़ा गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:05 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में छपरा के रहने वाले डॉक्टर गिरफ्तार, पकड़े गए लक्जरी वाहन के साथ
मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में छपरा के रहने वाले डॉक्टर गिरफ्तार, पकड़े गए लक्जरी वाहन के साथ

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर शहर से शराब के नशे में धुत्त एक चिकित्सक को गुरुवार को पकड़ा गया है। आरोपित चिकित्सक छपरा के रहने वाले है। उन्हें शहर के शुक्ला रोड से शराब के नशे में पकड़ा गया जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान डॉ. रौशन कुमार के रुप में की गई है। वे बीएएमएस चिकित्सक है। दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में उनका क्लिनिक है।

    यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट इलाके में हुई है। उनको एक लक्जरी वाहन के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद चिकित्सक को जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है। जानकारी के अनुसार, चिकित्सक के शराब के नशे में होने की शिकायत पुलिस को की गई जहां पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और आरोपित चिकित्सक को पकड़ा। इसके बाद शराब पीने की जांच कराई गई।

    मामले में पुलिस दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही थी। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। चिकित्सक के शराब के नशे में पकड़े जाने की खबर शहर में तेजी से फैल गई। लोग इस चिकित्सक के बारे में जानकारी लेने लगे। बहरहाल, बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के बाद भी शराब के सेवन का सिलसिला रूक नहीं रहा है। प्रतिदिन किसी ना किसी इलाके से शराब का सेवन करने वाले पकड़े जा रहे है। इसके अलावा शराब का कारोबार भी जारी है।  

chat bot
आपका साथी