मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के आउटडोर में नहीं मिले चिकित्सक तो सीएस ने बुलाकर कराया इलाज

सजर अस्पताल में बेपटरी है इलाज की व्यवस्था। मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की मिली शिकायत। मानक के हिसाब से सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक आउटडोर में रहने की दी नसीहत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 10:15 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 10:15 AM (IST)
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के आउटडोर में नहीं मिले चिकित्सक तो सीएस ने बुलाकर कराया इलाज
सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में कई कुव्यवस्थाएं मिलीं। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। सदर अस्पताल की इलाज व्यवस्था बेपटरी चल रही है। मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद जो हिदायत मिली उसका अब तक पालन नहीं हो रहा। अस्पताल के स्टोर में जितनी तरह की दवा उपलब्ध है, वह मरीजों को नहीं मिल रही। इसके कारण बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। आउटडोर में समय पर चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। रोस्टर का पालन नहीं हो रहा। पूरे परिसर में सफाई मानक के हिसाब से नहीं हो रही है। हर माह सफाई के नाम पर मोटी रकम सरकारी खजाने से खर्च हो रही, फिर भी गंदगी कायम है। कुछ इस तरह की कुव्यवस्था से सोमवार को सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा का सामना हुआ। उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया तथा वहां पर सुधार को लेकर हिदायत दी। 

इस तरह का दिखा नजारा

सिविल सर्जन अपने कक्ष से डा हसीब असगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बीपी वर्मा के साथ निकले। सभी ओपीडी कक्ष में जाकर स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान हड्डी विभाग में चिकित्सक के नहीं रहने पर उन्होंने फोन कर उन्हें ओपीडी में बुलाया। उसके बाद मरीजों का इलाज कराया। सीएस ने चिकित्सकों को हिदायत दिया कि मरीज रहने या नहीं रहने पर सुबह आठ से दो बजे तक अपने कक्ष में रहेे। सीएस ने इलाज कराने आए मरीजों से भी पूछा कि उन्हें दवा मिली या नहीं मिली हैं। मरीजों ने कुछ दवा नहीं मिलने की शिकायत की। शिकायत पर सीएस दवा वितरण काउंटर पर पहुंचे। उनको जानकारी मिली कि दवा स्टोर में है तो काउंटर पर दवा क्यों नहीं है। इस पर आश्चर्य करते हुए कहा कि जब दवा स्टोर में है तो वितरण काउंटर पर भी रहनी चाहिए। उनको जानकारी मिली कि अस्पताल के प्रभारी प्रबंधक ने इंडेंट बना कर स्टोर में नहीं भेजा था, जिस कारण दवा उपलब्ध नहीं हो रहा है। एमसीएच का निरीक्षण किया जहां डाक्टर उपलब्ध थे। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को नियमित जांच कर आउटडोर की रिपोर्ट देने का टास्क दिया।

सीएस ने यह दिया टास्क

- 24 घंटे हो सफाई, परिसर से लेकर वार्ड तक दिखे चकाचक

--मेडिकल कचरा का हो नियमित उठाव, वरना सफाई वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के बिल से होगी कटौती, काली सूची में डाला जाएगा

- जहां जल जमाव वहां पर डीडीटी व टेमीफास का होगा छिड़काव

--कितनी दवा ओपीडी में उपलब्ध जारी हो सूची, चिकित्सक का रोस्टर हो डिस्प्ले 

chat bot
आपका साथी