विश्वकर्मा पूजा कल, मुजफ्फरपुर में तैयारी जोरों पर

17 सितंबर को इस बार विश्वकर्मा पूजन सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस दिन कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:46 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:46 AM (IST)
विश्वकर्मा पूजा कल, मुजफ्फरपुर में तैयारी जोरों पर
विश्वकर्मा पूजा कल, मुजफ्फरपुर में तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर। 17 सितंबर को इस बार विश्वकर्मा पूजन सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस दिन कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। औजार निर्माण, कल-कारखाना, मशीनरी की दुकानों एवं जिम आदि में तो एक सप्ताह पहले से तैयारी शुरू कर दी गई है। भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहा जाता है। इन्होंने ब्रह्माजी के साथ मिलकर सृष्टि का निर्माण किया था। फलित दर्शन ज्योतिष मर्मज्ञ पंडित प्रभात मिश्र ने कहा कि श्री विश्वकर्मा की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी,रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि की व्यवस्था कर लें। इसके बाद फैक्ट्री, वर्कशाप, दुकान आदि के स्वामी स्नान करके सपत्नीक पूजा के आसन पर बैठकर विधि पूर्वक पूजन करें। शुभ मुहूर्त सुबह सात से शाम पांच बजे तक है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। उदासीनाचार्य बालयति श्रीचंद्र महाराज का जन्मोत्सव आयोजित

उदासीन ऋाषि आश्रम द्वारा दलदली बाजार में उदासीनाचार्य बालयति श्रीचंद्र महाराज का जन्मोत्सव बुधवार को मनाया गया। मौके पर आचार्य योगेंद्र शास्त्री ब्रह्माचारी, आचार्य मदन मोहन पांडेय, प्रभाकर कुमार पांडेय, दिवाकर पांडेय, शंकर ओझा, रवींद्र पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय, आनंद कुमार पांडेय, आदित्यनंद शास्त्री, राजेश्वर दुबे, विकास कुमार झा, अजीत कुमार मिश्रा ने आश्रम में रुद्राभिषेक एवं श्रीचंद्रजी महाराज का पूजन किया। डा. स्वामी हिदेश्वरानंद ने श्रीचंद्रजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर श्यामनंदन भगत, डा. एसके सिन्हा, अवणी कुमार सिन्हा, अनिल यादव, त्रिलोक कुमार, विनोद कुमार, उपासना, आस्था आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी