शिवहर की 50 फीसद आबादी का हुआ वैक्सीनेशन, संक्रमितों का आंकड़ा घटकर हुआ दो सौ से नीचे

अबतक सामने आए कुल चार हजार 354 दूसरी लहर में ही आए ढाई हजार से अधिक मामले कुल चार हजार 107 लोग हुए स्वस्थ्य एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर हुआ 199 कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:20 PM (IST)
शिवहर की 50 फीसद आबादी का हुआ वैक्सीनेशन, संक्रमितों का आंकड़ा घटकर हुआ दो सौ से नीचे
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है। डीएम द्वारा गठित पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और वार्ड स्तर पर गठित टीम की सक्रियता की वजह से संक्रमण का रफ्तार लगातार कम हो रहा है। कोरोना मुक्त शिवहर में दूसरी लहर में 2598 मामले आए है। इनमें 16 की मौत हुई है। जबकि पिछली लहर में 1756 मामले आए थे। इनमें एक की मौत हुई थी। साढ़े छह लाख की आबादी वाले शिवहर जिले में सवा तीन लाख लोगों का कोरोना जांच हो चुका है।

वहीं 57 हजार लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। जिले के फ्रंटलाइनवर्कर समेत सभी सरकारी कर्मी और अधिकारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 18 वर्ष से उपर के टीकाकरण में शिवहर जिला सूबे में पहला स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहा है। जिले पिछले 24 घंटे के भीतर 59 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि, महज आठ नए संक्रमित मिले है। 24 घंटे के भीतर रिकवरी रेट एक फीसद वृद्धि के साथ 94 फीसद हो गया है। जबकि, संक्रमण दर में भी गिरवट आई है।

 वर्तमान में संक्रमण दर 1.34 फीसद है। रहा। कुल एक हजार 585 लोगों की जांच में दो संक्रमित मिले। दोनों डुमरी कटसरी प्रखंड के है। जबकि, आरटीपीसीआर में दो व ट्रूनेट में चार अन्य संक्रमित मिले है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हजार 354 हो गई है। इनमें कुल चार हजार 107 लोग स्वस्थ्य हुए है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या घटकर 199 रह गई है। इसकी जानकारी डीपीआरओ कुमार विवेकानंद ने दी है। बताते चलें कि, जिले के तरियानी प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 386, पुरनहिया में 217, पिपराही में 155 व डुमरी कटसरी में कुल संक्रमितों की संख्या 209 है। कोरोना संक्रमण अब ग‍िरावट की ओर हैै लेक‍िन थीड़ी भी लापरवाही लोगों के ल‍िए घातक हो सकती है।

chat bot
आपका साथी