लॉकडाउन बढ़ने के कारण संयुक्त परीक्षा लेने पर विचार कर रहा विश्वविद्यालय, जानिए Muzaffarpur News

बीआरए बिहार विवि शैक्षणिक सत्र और विलंब नहीं हो इसको लेकर संयुक्त परीक्षा संचालन को लेकर विचार कर रहा है। हालांकि इसको लेकर कई स्तरों पर मंजूरी लेनी होगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 05:35 PM (IST)
लॉकडाउन बढ़ने के कारण संयुक्त परीक्षा लेने पर विचार कर रहा विश्वविद्यालय, जानिए Muzaffarpur News
लॉकडाउन बढ़ने के कारण संयुक्त परीक्षा लेने पर विचार कर रहा विश्वविद्यालय, जानिए Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना को लेकर लॉकडाउन और आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में बीआरए बिहार विवि शैक्षणिक सत्र और विलंब नहीं हो इसको लेकर संयुक्त परीक्षा संचालन को लेकर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार स्नातक पार्ट-वन के साथ पार्ट-टू और पार्ट-टू की परीक्षा पार्ट-थ्री के  साथ कराई जा सकती है। हालांकि इसको लेकर कई स्तरों पर मंजूरी लेनी होगी।

विवि अधिकारियों का कहना है कि अगर इस साल एक साथ परीक्षार्थियो के जुटने की इजाजत नहीं मिलती है तो ऐसे में इस साल परीक्षा कराना मुश्किल होगा। ऐसे में इस साल के पार्ट-वन की परीक्षा अगले साल उनके पार्ट-टू की परीक्षा के साथ ली जा सकती है। वैसे ही इस साल होने वाली पार्ट-टू की परीक्षा उनके अगले साल निर्धारित पार्ट-थ्री की परीक्षा के साथ करा दिया जाए।हालांकि, इसपर अभी विवि की ओर से अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। 

एमआइटी में आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

मुजफ्फरपुर : एमआइटी की ओर से रविवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एमआइटी के साथ जिले के विभिन्न स्कूलों के 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज में इलेक्ट्रिकल सिविल ब्रांच की रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैकेनिकल के राहुल रंजन को द्वितीय और मैकेनिकल के रविरंजन को तीसरा स्थान मिला।

एमआइटी के प्राचार्य डॉ.जेएन झा ने स्पोर्ट्स क्लब मेंबर व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया। यह ऑनलाइन कंपटीशन सूरज कुमार, रवि कुमार, अनुपम सिंह, अनुराग आनंद, अरविंद कुमार और विषय कौशिक ने आयोजित करवाया। साथ ही प्रोफेसर रवि कुमार व प्रो. अंकित (मैकेनिकल विभाग) ने स्पोर्ट्स कमेटी के इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया। ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में 60 प्रश्न पूछे गए थे।

chat bot
आपका साथी