मधुबनी के बेनीपट्टी में दो पक्षों में भिड़ंत, पहुंची कई थानों की पुलिस... जानें वजह Madhubani News

एक महिला से छेड़खानी के बाद बेनीपट्टी के बसैठ गांव में दो पक्ष भिड़े। एक पक्ष के उपद्रवियों ने दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ की।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:36 PM (IST)
मधुबनी के बेनीपट्टी में दो पक्षों में भिड़ंत, पहुंची कई थानों की पुलिस... जानें वजह Madhubani News
मधुबनी के बेनीपट्टी में दो पक्षों में भिड़ंत, पहुंची कई थानों की पुलिस... जानें वजह Madhubani News

मधुबनी, जेएनएन। जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना के बसैठ गांव में एक महिला से छेड़खानी के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। मारपीट के बाद इलाके में तनाव हो गया। एक पक्ष के उपद्रवियों ने दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा कि मंगलवार की देर शाम पुपरी की ओर से ऑटो पर आ रही एक महिला ने छेड़खानी किए जाने की सूचना लोगोें को दी। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने बसैठ चौक पर एक मिठाई की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। साथ ही मारपीट भी की। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह से ही बसैठ बाजार में दुकान को बंद कराना शुरू कर दिया।

बढ़ रहे तनाव को देखते हुए वहां बेनीपट्टी, साहरघाट, अरेड़, बिस्फी समेत पांच थाने की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार तथा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं। दुकानों को बंद करा रहे युवकों ने बताया कि रात में घुसकर दुकान में एक पक्ष के लोगों ने तोड़फोड़ व मारपीट की। डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बसैठ में स्थिति अब शांतिपूर्ण है। दुकानदार को आवेदन देने को कहा गया है। मारपीट व तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी