ुसरैया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

सरैया में अलग-अलग स्थानों पर हुईं दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एनएच 722 रेवा रोड में हुलास बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 02:29 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 02:29 AM (IST)
ुसरैया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत
ुसरैया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर। सरैया में अलग-अलग स्थानों पर हुईं दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एनएच 722 रेवा रोड में हुलास बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, तुर्की पथ में अजीजपुर हाईस्कूल के पास गोरिगामाडीह मोड़ पर दुर्घटना में एक की मौत हो गई।

बताते हैं कि जैतपुर ओपी क्षेत्र के शेखधनवत गाव निवासी मो.कासिम के पुत्र मो.समीर (21)चचेरे भाई की छह जून को होने वाली शादी का कार्ड देने बुआ के घर छपरा जिला के बाघाकोल गाव गए थे। गुरुवार शाम लौटने के दौरान रेवा रोड में हुलास बाजार के पास ट्रक अचानक उदयपुर गाव जाने वाले रास्ते में मुड़ गया। इससे बाइक टकरा गई और मो.समीर की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच 722 रेवा रोड को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया। स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ।

उधर, गुरुवार सुबह सरैया तुर्की पथ में अजीजपुर हाईस्कूल के पास गोरिगामाडीह मोड़ पर गैस सिलेंडर लदे ट्रक में अनियंत्रित बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वैशाली थाना क्षेत्र के एक गाव के बताए जा रहे हैं। अजीजपुर नाका पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताते हैं कि वहां एक की मौत हो गई।

बोचहां में आटो और ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन एएनएम जख्मी : अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी सड़क के बोचहां के पटियाशा चौक पर आटो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इसमें बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधा दर्जन एएनएम जख्मी हो गईं। घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

बताते हैं कि सीएचसी बोचहां के सभागार में एक बैठक थी। इसमें सभी एएनएम शामिल हुई थीं। बैठक समाप्त होने के बाद मालती सिन्हा, उषा कुमारी, आशा कुमारी समेत आधा दर्जन एएनएम एक आटो से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पटियाशा चौक पर दुर्घटना हो गई। एएनएम आशा कुमारी का पैर फैक्चर हो गया है। उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मनी शकर चौधरी, फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार यादव ने पहुंचकर घायल एएनएम का हाल जाना। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

chat bot
आपका साथी