सीतामढ़ी में शराब के साथ दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद Sitamarhi News

सीतामढ़ी के सूरसंड में किराना व्यवसायी को गोली मार लूट का आरोपित भी गिरफ्तार। शराब मामले में रुन्नीसैदपुर के चंदन राय एवं दुर्गाकांत राय व डुमरा का पंकज शर्मा गिरफ्तार।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 10:33 PM (IST)
सीतामढ़ी में शराब के साथ दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद Sitamarhi News
सीतामढ़ी में शराब के साथ दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। सीतामढ़ी में पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। तीन धंधेबाजों को 1455 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उनमें से एक अपराधी के घर पर छापेमारी में दो हथियार व आठ गोलियां भी बरामद हुईं। उधर, सुरसंड में पिछले माह एक कारोबारी को लूटने वाला अपराधी भी गिरफ्तार किया गया।

एसपी अनिल कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा थाना पुलिस ने एक पिकअप वैन से 1455 लीटर शराब बरामद की। साथ में धंधेबाज चंदन राय एवं दुर्गाकांत राय को गिरफ्तार किया। दोनों रुन्नीसैदपुर थाने के कोडिया लालपुर के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ के बाद एक अन्य पंकज शर्मा भी गिरफ्तार हुआ। वह डुमरा थाने के केथरिया गांव का रहने वाला है। उसके घर पर की गई छापेमारी में एक देसी पिस्टल, सात कारतूस, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उक्त दोनों मामले में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि उधर, डुमरा के भीसा वार्ड-7 निवासी शशि उर्फ शशिभूषण राय उर्फ अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। वह सुप्पी थाने में दर्ज कांड-संख्या 91/2019 में आर्म्स एक्ट नामजद अभियुक्त है। गिरफ्तार अपराधी पर सुप्पी थाने के अलावा सूरसंड कांड संख्या-28/ 2020 दर्ज है। यह मामला सूरसंड के कुम्मा बाजार में लूट से जुड़ा है। 26 जनवरी की शाम किराना व्यवसायी को गोली मारकर रुपये लूटे गए थे।

chat bot
आपका साथी