Samastipur News: दूसरे दिन भी ट्रक मालिकों का जारी रहा ' घेरा डालो-डेरा डालो ' आंदोलन

Truck Strike Samastipur News बिहार सरकार द्वारा ट्रकों से संबंधित लाए गए अधिसूचना के विरोध में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर समस्तीपुर में सोमवार को दूसरे दिन भी घेरा डालो -डेरा डालो आंदोलन कार्यक्रम जारी रखा। कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 04:37 PM (IST)
Samastipur News: दूसरे दिन भी ट्रक मालिकों का जारी रहा ' घेरा डालो-डेरा डालो ' आंदोलन
एनएच 28 पर लगी है दर्जनों ट्रक।

समस्तीपुर, जासं। बिहार सरकार द्वारा ट्रकों से संबंधित लाए गए अधिसूचना के विरोध में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर समस्तीपुर में सोमवार को दूसरे दिन भी घेरा डालो -डेरा डालो आंदोलन कार्यक्रम जारी रखा। ट्रक मालिकों ने राष्ट्रीय उच्च पथ मुसरीघरारी पर ट्रकों के परिचालन को बंद करते हुए घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन को चलाया। जिला जिला मोटर व्यवसाई संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने कल से ही ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा किये रखा तथा सरकार की अधिसूचना के विरोध में नारे लगाए। अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा। जब तक सरकार अपने उस काले कानून को वापस नहीं ले लेती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के सचिव संजीव कुमार सुमन में कहा कि कहा

 मोटर व्यवसाई के शांतिपूर्ण आंदोलन पर सरकार अगर नहीं सुनती है तो आने वाले दिनों में पूरे बिहार में आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस आंदोलन में सुजीत कुमार , गोपाल सिंह ,लालबाबू राय, अमरजीत सिंह, राजबाला राय, उमेश राय, शोभा राय, रूपेश सिंह ,बब्बन देव, पंचरत्न राय, धीरज राय, संतोष राय ,शंकर सिंह, गोपाल चौधरी ,रामबालक शाह , राजीव राय , रंजीत कुमार , संजय कुमार अमलेश कुमार सहित दर्जनों ट्रक मालिकों ने भाग लिया।

मधुबनी ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल 

मधुबनी में ट्रक एसोसिएशन के हड़ताल का असर नहींजासं, मधुबनी : जिले में फिलहाल ट्रक एसोसिएशन के हड़ताल का कोई असर नहीं है। हालांकि ट्रक का परिचालन ठप है। जिससे आलू, प्याज, किराना सामग्री, भवन निर्माण सामग्री आदि जिले में नहीं आ पा रहा है। लेकिन, इन सामग्री का फिलहाल जिले में उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। जिस कारण मूल्य पर भी कोई असर नहीं हुआ है। लेकिन, यदि हड़ताल लंबा खींचा तो उक्त सामग्री की किल्लत के साथ ही मूल्य वृद्धि भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी