Muzaffarpur Weather Forecast : आज मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में शुष्क रहेगा मौसम, बिना परेशानी करें बाहर का काम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सुबह और शाम के तापमान में कमी होगी। वहीं दिन का तापमान बुधवार की तुलना में अधिक होने का अनुमान है। उत्तर मध्य बिहार के जिलों समस्तीपुर मुजफ्फरपुर दरभंगा मधुबनी वैशाली शिवहर आदि के मौसम भी शुष्क ही रहेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 09:31 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : आज मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में शुष्क रहेगा मौसम, बिना परेशानी करें बाहर का काम
दिन का तापमान बुधवार की तुलना में अधिक होने का अनुमान है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast : उत्तर बिहार के लोगों के लिए मौसम विभाग से राहत भरी खबर है। आज भी मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम प्राय: शुष्क ही रहेगा। ऐसे में किसी काम के लिए घर से बाहर जाने वाले बिना किसी घर से बाहर जा सकते हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सुबह और शाम के तापमान में कमी होगी। वहीं दिन का तापमान बुधवार की तुलना में अधिक होने का अनुमान है। उत्तर मध्य बिहार के जिलों समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, शिवहर आदि के मौसम भी शुष्क ही रहेंगे। 

इस दौरान अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस अवधि में 10 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में सुबह में आर्द्रता 70-80 और दोपहर में 55-65 प्रतिशत रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी