आज खुलेंगे पट, होंगे मां के दर्शन

आज होगी मां कालरात्रि की पूजा, होगा पत्रिका-प्रवेश, रात्रि में होगी निशा पूजा!

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 06:19 AM (IST)
आज खुलेंगे पट, होंगे मां के दर्शन
आज खुलेंगे पट, होंगे मां के दर्शन

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। पत्रिका-प्रवेश के साथ ही मंगलवार की सुबह मां के पट खुल जाएंगे। श्रद्धालु पूजा पंडालों में मां भगवती के दर्शन कर सकेंगे। सप्तमी तिथि के साथ रात्रि में अष्टमी तिथि होने से महानिशा पूजा रात में ही होगी। नवरात्र के छठे दिन सोमवार को मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की आराधना की गई। पं.प्रभात मिश्र ने बताया कि ग्रंथों के अनुसार, माता ने आश्विन कृष्ण चतुर्दशी के दिन महर्षि कात्यायन के घर पुत्री रूप में जन्म लेकर शुक्ल सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी तक कात्यायन ऋषि की पूजा ग्रहण की और दशमी के दिन महिषासुर का वध किया था। मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं। नवरात्र के छठे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा की जाती है। मां की भक्ति और उपासना द्वारा मनुष्य को बड़ी सरलता से धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष इन चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो जाती है। वह इस लोक में रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है।

पूजा के लिए लगा रहा तांता

इधर, विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। संध्या समय महिलाएं व युवतियां दीप जलाने पहुंचीं। क्लब रोड स्थित देवी मंदिर, मां बगलामुखी पीतांबरी सिद्धपीठ, गोला रोड स्थित दुर्गा स्थान, बालूघाट स्थित जंगली माई स्थान, बीएमपी-सिक्स दुर्गा मंदिर, गन्नीपुर स्थित मां वैष्णो मंदिर, जेल परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर, बैरिया गोलंबर स्थित मातृ उपासना केंद्र, सहबाजपुर दुर्गा स्थान, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर सह महामाया स्थान, बैंक रोड स्थित मां वैष्णो ज्योति मंदिर आदि में पूजा के लिए भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी