सड़क हादसों में बाइक सवार समेत तीन की मौत

जिले के साहेबगंज मीनापुर व सकरा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार समेत तीन की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:06 AM (IST)
सड़क हादसों में बाइक सवार समेत तीन की मौत
सड़क हादसों में बाइक सवार समेत तीन की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज, मीनापुर व सकरा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दो जख्मी हो गए। मीनापुर व सकरा में मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साहेबगंज : साहेबगंज थाना क्षेत्र के बल्थी चौक के समीप पिकअप वैन व बाइक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मोतीपुर मार्ग पर स्वत: जाम लग गया। घायल बाइक सवार का मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी जयराम प्रसाद तथा नरेंद्र कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के मंगलपुर निवासी सुखल पासवान के पुत्र शत्रुधन कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी समल पासवान का पुत्र नीरज कुमार बताया गया है। दोनों मोतीपुर स्थित ससुराल जा रहे थे। इधर, बाइक सवारों को रौंद कर भाग रही पिकअप वैन को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। मीनापुर: थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में एनएच 77 पर बागमती की पुरानी धारा नदी पर निर्मित पुल पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। मृतक की पहचान मकसूदपुर के नत्थू पासवान के 24 वर्षीय पुत्र मोहन पासवान के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी संजय कुमार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 77 को जाम कर दिया। करीब एक घटा सड़क जाम से वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची मीनापुर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। बताया गया कि देर शाम दोनों पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से कुचल कर मोहन पासवान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। सकरा :थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित रूपनपट्टी चौक के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित कार ने एक बच्चे को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मृतक की पहचान रूपनपट्टी गाव निवासी संजय शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रौशन हाट से सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रूपनपट्टी चौक के समीप एनएच को जाम कर जमकर हंगामा किया। सकरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

chat bot
आपका साथी