अपार्टमेंट में 30 लाख की भीषण चोरी

सदर थाना के मझौलिया मोहल्ला के नंदन गार्डन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित बंद फ्लैट को चोरो ने निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:03 AM (IST)
अपार्टमेंट में 30 लाख की भीषण चोरी
अपार्टमेंट में 30 लाख की भीषण चोरी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के मझौलिया मोहल्ला के नंदन गार्डन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित बंद फ्लैट को चोरो ने निशाना बनाया। यह फ्लैट नाइलेट के प्रोजेक्ट एसोसिएट अमिय रंजन का है। वे दुर्गापूजा में सपरिवार गांव चले गए थे। चोरों ताला तोड़कर नकद समेत करीब 30 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है। इसमें 2 लाख नकद, 500 ग्राम के सोना व एक किलो चांदी के गहने व बर्तन शामिल है।अमिय रंजन ने जमीन मालिक, बिल्डर व नौकरानी पर चोरी की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। लगभग दो सप्ताह से अपार्टमेंट का सीसी कैमरा खराब है। इस कारण घटना का वीडियो फुटेज रिकार्ड नहीं हो सका। यह हुई घटना : अमिय रंजन ने बताया है कि वे मूल रूप से भागलपुर जिले को नवगछिया थाना के पुनामा प्रताप नगर के रहने वाले है। उनके पिता शशिकांत सिंह जल संसाधन विकास मुजफ्फरपुर से हेड क्लर्क से सेवानिवृत हैं।23 अक्टूबर को लगभग 11 बजे वे गांव चले गए। 26 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे उनके पड़ोसी ने फ्लैट में चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर वे रात में फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और समान बिखरा हआ है। जांच की तो 2 लाख नकद, 25 लाख के सोने के गहने व 60 हजार रुपए के चांदी के गहने व अन्य समान गायब था। ये गहने उसकी मां, पत्नी व भाभी के थे। थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस छानबीन करने पहुंची थी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी