32 पथों की जांच को टीम गठित, 29 तक देंगे रिपोर्ट

जिले में 32 पथों की जांच के लिए डीएम ने टीम गठित की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:00 AM (IST)
32 पथों की जांच को टीम गठित, 29 तक देंगे रिपोर्ट
32 पथों की जांच को टीम गठित, 29 तक देंगे रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर। जिले में 32 पथों की जांच के लिए डीएम ने टीम गठित की है। जांच पदाधिकारियों को 28 और 29 सितंबर तक जांच कर अद्यतन भौतिक स्थिति से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सौंपने के आदेश दिए हैं। पथों में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कार्य को देखते हुए मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर जांच करने को कहा गया है।

बताया गया कि अनुरक्षण व मरम्मती कार्यो से संबंधित पथों की सूची कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। इसी आलोक में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

इन बिंदुओं पर करें जांच :

- सड़क पर गड्ढा नहीं हो।

- सड़क किनारे रेन कट नहीं हो।

- पुलिया की रंगाई ठीक तरीके से हो।

- जंगल झाड़ी की साफ हो।

- बोर्ड की भी रंगाई अच्छे ढंग से हो।

ये पदाधिकारी करेंगे जांच :

-मो. इस्माइल, मुजफ्फरपुर-महुआ रोड और तुर्की-पक्की सराया वाया कच्ची पक्की चौक।

-अनिल कुमार गुप्ता, मुजफ्फरपुर-देवरिया रोड, कांटी-मड़वन रोड और मुजफ्फरपुर-पुरानी मोतिहारी रोड।

-शिवशंकर प्रसाद, खबड़ा-लदौरा रोड, माड़ीपुर पावर हाउस-गोबरसही डुमरी-सकरी एनएच-77।

-मो. उमैर, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड, माड़ीपुर चौक-डीएम आवास रोड।

-मो. नजीर अहमद, एनएच-28 पेट्रोल पंप-पुरानी बाजार रोड, मोतीपुर-बरूराज रोड।

-सुरेंद्र कुमार अलबेला, देवरिया-बरूराज रोड, जाफरपुर-पारू रोड।

-नूर अहमद शिवली, गड़हा-हथौड़ी रोड, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड।

-उपेंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर-पूसा रोड, सबहा चौक-जहांगीरपुर रोड।

-जावेद अहसन अंसारी, चांदनी चौक-बखरी चौक वाया जीरो माइल।

-स्वप्निल, मझौली-कटरा रोड।

-अरविंद कुमार सिंह, देवरिया-जाफरपुर-अंबारा रोड, बखरा-वैशाली रोड।

-अवधेश आनंद, बोचहां-केवटसा रोड, मैठी-बखरी-पिलखी रोड।

-फैयाज अख्तर, शिवहर-मीनापुर रोड, राजेपुर-करचौलिया रोड।

-ललन कुमार शर्मा, साहेबगंज बायपास रोड, मोतीपुर-साहेबगंज रोड।

-ज्योति कुमार, मीनापुर-बेलसंड रोड, झपहां-मीनापुर रोड, मीनापुर-टेंगराहा रोड।

chat bot
आपका साथी