मुझे तेज नींद आ रही है, पता नहीं मैं कहां हूं, इतना कहने के उसका मोबाइल ऑफ हो गया और अब तक नहीं लौटी

जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लिया। पटना में गई थी साक्षात्कार देने घर लौटने के दौरान हुई थी लापता।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 11:21 AM (IST)
मुझे तेज नींद आ रही है, पता नहीं मैं कहां हूं, इतना कहने के उसका मोबाइल ऑफ हो गया और अब तक नहीं लौटी
मुझे तेज नींद आ रही है, पता नहीं मैं कहां हूं, इतना कहने के उसका मोबाइल ऑफ हो गया और अब तक नहीं लौटी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कांटी की एक युवती के अपहरण मामले में ब्रह्मपुरा पुलिस ने पानापुर ओपी क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों चचेरे भाई हैं। पेंटर का काम करते हैं। पूछताछ करने पर बताया कि एक बार उसने युवती से मोबाइल पर बातचीत की थी। इसके बाद कभी उससे संपर्क नहीं हुआ। फिलहाल दोनों को हिरासत में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि युवती पटना में दो फरवरी को साक्षात्कार देने गई थी। उस दिन वह अपने ननिहाल में रुक गई थी। तीन फरवरी को कुम्हरार में साक्षात्कार देने गई। वहां से निकलने के बाद उसने अपनी बहन को कॉल कर बताया कि वह घर लौट रही है।

गायघाट से बस पकडऩे की बात बताई थी। करीब तीन घंटे बाद उसकी बहन ने दोबारा कॉल किया तो वह काफी घबराई हुई आवाज में बात कर रही थी। लड़खड़ाती आवाज में बोली कि उसे नींद आ रही है, वह कहां है यह पता नहीं है। इसके बाद फोन कट गया और स्वीच ऑफ हो गया। युवती की बहन ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब युवती के मोबाइल का अंतिम लोकेशन खंगाला तो यह गांधी मैदान के समीप पाया गया। इसके बाद से युवती का मोबाइल अब तक चालू नहीं हुआ है। युवती के मोबाइल कॉल डिटेल्स से दोनों संदिग्ध युवकों के बारे में पता लगा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।  

chat bot
आपका साथी