Bus Accident in Muzaffarpur: मझौलिया में एनएच पर बस पलटी, 32 यात्री थे सवार; 13 घायल

मुजफ्फरपुर के सदर थाना के मझौलिया चौक के निकट हुई दुर्घटना। बस चालक एक महिला सहित तीन लोगों की हालत गंभीर साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई बस।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 07:58 PM (IST)
Bus Accident in Muzaffarpur: मझौलिया में एनएच पर बस पलटी, 32 यात्री थे सवार; 13 घायल
Bus Accident in Muzaffarpur: मझौलिया में एनएच पर बस पलटी, 32 यात्री थे सवार; 13 घायल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर थाना के मझौलिया चौक के निकट साइकिल सवार को बचाने के क्रम में महुआ से बैरिया जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 13 यात्री घायल हो गए। घायलों में बस चालक, एक महिला सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है। बस के नीचे आने से साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि साइकिल सवार के फेंका जाने से वह बाल-बाल बच गया। बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस पलटने की जोरदार आवाज पर स्थानीय लोग व दुकानदार दौड़ पड़े। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

 सूचना पर सदर थाना थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला पुलिस बल के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। घायल यात्री महाराजगंज निवासी भुवनेश्वर पांडेय ने बताया कि अपने एक संबंधी के घर से मुजफ्फरपुर आ रहा था।  मझौलिया चौक पर क्रॉसिंग के सामने अचानक एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाई। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को जब्त कर थाने लाया गया है। देर शाम तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी