टीईटी-एसटीईटी के शिक्षकों ने वेतन भुगतान नहीं होने पर दिया धरना, छठ से पूर्व भुगतान की मांग

वेतन भुगतान नहीं होने पर भड़का शिक्षकों का आक्रोश । सप्तम वेतनमान सहित पूर्व के सभी एरियर भुगतान की उठाई मांग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 08:42 PM (IST)
टीईटी-एसटीईटी के शिक्षकों ने वेतन भुगतान नहीं होने पर दिया धरना, छठ से पूर्व भुगतान की मांग
टीईटी-एसटीईटी के शिक्षकों ने वेतन भुगतान नहीं होने पर दिया धरना, छठ से पूर्व भुगतान की मांग

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। डीपीओ स्थापना कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं हैं। आवंटन के बावजूद शिक्षकों का पर्व में वेतन भुगतान नहीं हुआ। उक्त बातें टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के महासचिव गणेश सिंह ने कही। आरोप लगाया कि जानबूझकर टीईटी शिक्षकों का वेतन रोका गया है। अक्टूबर का वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गए।

 उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अभी तक जिले में सप्तम वेतन का एरियर भुगतान नहीं हुआ है। मनोज कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों के सप्तम वेतन निर्धारण का निर्धारण भी नही हुआ है। धरना सभा को संबोधित करने वालों में जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आदर्श कुमार, अमरेंद्र, राजन कुमार, महेन्द्र कुमार, बकार आलम, तनवीर, कन्हैया, प्रभात कुमार आदि थे।

ये हैं प्रमुख मांगें

- एसएसए शिक्षकों के अक्टूबर का वेतन छठ से पहले दें

- सप्तम वेतन सहित पूर्व के सभी एरियर का भुगतान

- सप्तम वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो

- कैंप के माध्यम से टीईटी शिक्षकों के अंक पत्र वापस हो।

chat bot
आपका साथी