नेपाल में छिपे आतंकी बड़ी घटना को दे सकते अंजाम, सीमावर्ती क्षेत्रों अलर्ट Madhubani News

भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों को खुफिया विभाग ने किया अलर्ट। जैश-ए-मोहम्मद ने भी दशहरा पर देश को दहलाने की दी है धमकी। रेलवें स्टेशनों और महत्वपूर्ण स्थलों की बढ़ी सुरक्षा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 12:51 PM (IST)
नेपाल में छिपे आतंकी बड़ी घटना को दे सकते अंजाम, सीमावर्ती क्षेत्रों अलर्ट Madhubani News
नेपाल में छिपे आतंकी बड़ी घटना को दे सकते अंजाम, सीमावर्ती क्षेत्रों अलर्ट Madhubani News

मधुबनी, जेएनएन। नेपाल में छिपे सात पाकिस्तानी आतंकी भारत में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस बाबत नेपाल आर्मी से मिले इनपुट के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया गया कि भारत-नेपाल खुली सीमा का लाभ उठाते हुए आतंकी यहां प्रवेश करने की फिराक में है। वे भारत में बम ब्लास्ट जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं। 

 नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित नेपाली आर्मी को वहां सात पाक आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। इसे भारत से साझा किया गया है। इस सूचना के बाद भारत में अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने, सुरक्षात्मक इंतजाम करने को कहा है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने को लेकर अलर्ट किया है।

 खुफिया विभाग भी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सटीक जानकारी संग्रह करने के लिए खुफिया विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को  लगाया गया है। स्पेशल ब्रांच के डीआइजी ने रेलवे समेत बिहार के सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

 उधर, जैश-ए-मोहम्मद ने भी दशहरा पर देश को दहलाने की धमकी दे रखी है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। जैश ने देश के रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाकर बम से उड़ाने की धमकी दी है। रेलवे सुरक्षा बल के आला अधिकारियों ने कई जिलों के प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्र में हरसंभव सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई करने को लेकर सतर्क किया है। 

 गौरतलब है कि जैश के एरिया कमांडर मसूद अहमद ने रोहतक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को पाकिस्तान से पत्र भेजकर यह धमकी दी थी। लिखा था कि, 'हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार का होश उड़ा देंगे। आठ अक्टूबर को रेवाड़ी,  रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बांबे सिटी,  चेन्नई, बेंगलुरू, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, दुर्ग सहित कई प्रदेशों के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम जेहादी हजारों की संख्या में ङ्क्षहदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारो ओर खून ही खून नजर आएगा।Ó पत्र में खुदा हाफिज आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भी दर्शाया गया है।

 जैश ने दूसरा धमकी भरा पत्र ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी, लखनऊ को भेजा था। इसमें  जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने के विरोध में प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से बदला लेने की बात कही थी। पत्र में लिखा था कि जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ समेत 30 शहरों पर आतंकी हमला किया जाएगा। जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर और आगरा शहरों पर भी आने वाले समय में हमला किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी