BRA Bihar University : वोकेशनल कोर्स में कम हो रही छात्रों की रुचि, निर्धारित सीट से कम छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा

BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न। शाम तक सभी कॉलेजों ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी कर दिया जारी। सभी वोकेशनल कोर्स में करीब 60 से 70 फीसद छात्र ही उपस्थित हुए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:42 AM (IST)
BRA Bihar University : वोकेशनल कोर्स में कम हो रही छात्रों की रुचि, निर्धारित सीट से कम छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा
आरडीएस कॉलेज ने देर शाम तक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) में बुधवार को वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कुछ कॉलेजों में सीट से कम तो कुछ में निर्धारित सीट से भी अधिक छात्रों ने परीक्षा दी। सभी वोकेशनल कोर्स में करीब 60 से 70 फीसद छात्र ही उपस्थित हुए। एलएस कॉलेज में बीसीए में मात्र 91 सीट निर्धारित की गई, इसमें 201 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी।

बीएमसी में निर्धारित 50 में 30 छात्रों ने ही परीक्षा दी

बीबीए में 86 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी वहां कुल 91 सीट हैं। आइएमबी में 31 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी, जहां कुल 50 सीट हैं। बीएमसी (पत्रकारिता) में निर्धारित 50 में 30 छात्रों ने ही परीक्षा दी। आरडीएस कॉलेज में बीसीए, बीबीए, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री एवं फीस एंड फिशरीज विषयों में सीट से कम प्रतिभागी उपस्थित हुए। बीसीए में 50 सीट में 58 छात्र, बीबीए में 50 में 38 छात्र, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में 30 में 18, फिश एंड फिशरीज में 40 सीट में 42 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। आरडीएस कॉलेज ने देर शाम तक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया। वोकेशनल कोर्स में गुरुवार से ऑनलाइन नामांकन शुरू होगा। इसके लिए कॉलेज वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी