छात्रा हत्या की हो सीबाआइ जांच

छात्रा हत्याकांड के पीड़ित परिजन से मिलने एक टीम फतेहपुर पहुंची।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 01:53 AM (IST)
छात्रा हत्या की हो सीबाआइ जांच
छात्रा हत्या की हो सीबाआइ जांच

मुजफ्फरपुर। एआइडीएसओ और एआइटीवाइओ की संयुक्त आठ सदस्यीय जांच टीम हाजीपुर के अंबेदकर हॉस्टल छात्रा हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से कुढ़नी के फतेहपुर मिलने पहुंची। मां ने कहा कि घटना के एक दिन पूर्व बेटी ने हॉस्टल में बुलाया था। मिलने पर बताया कि अच्छे नंबर से पास कराने का प्रलोभन देकर गलत काम करवाना चाहते हैं। प्राचार्य और शिक्षक से मिलने उनके कक्ष में गई तो मारपीट कर भगा दिया। उसी रात निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या कर दी गई। टीम ने प्रशासन से मांग की कि अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। टीम में एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला इंचार्ज विजय कुमार संजीत मांझी, राकेश मांझी, देवेन्द्र मांझी, शिव कुमार, रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कालीकांत झा थे। उधर, बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लालजी शोकाकुल परिवार से मिले। घटना की सीबीआइ जांच की मांग की। मौके पर जिलाध्यक्ष संतलाल राम, पूर्व जिला प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सत्येन, शंकर महतो, फूलदेव सहनी, परिमल, शंकर राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी