SKMCH में इलाजरज एईएस पीडि़त दो बच्चों को मिली छुट्टी, चार का चल रहा इलाज Muzaffarpur News

एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में दो और सामान्य वार्ड में दो बच्चे भर्ती। अब तक भर्ती हुए कुल 481 बच्चे 322 स्वस्थ्य होकर लौटे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 02:25 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 02:25 PM (IST)
SKMCH में इलाजरज एईएस पीडि़त दो बच्चों को मिली छुट्टी, चार का चल रहा इलाज Muzaffarpur News
SKMCH में इलाजरज एईएस पीडि़त दो बच्चों को मिली छुट्टी, चार का चल रहा इलाज Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच में इलाजरत एईएस पीडि़त दो बच्चों के स्वस्थ्य होने के बाद चिकित्सकों ने गुरुवार को छुट्टी कर दी। ये शिवहर के सत्यम कुमार एवं वैशाली की शिवानी कुमारी हैं। वहीं, चार बच्चे अभी इलाजरत हैं। इसमें पीआइसीयू में सीतामढ़ी के रणधीर मांझी व प्रिंस कुमार और सामान्य वार्ड में सीतामढ़ी की सुहानी कुमारी व मोतिहारी के अंकित कुमार भर्ती हैं। इसमें रणधीर मांझी को दोबारा बीमार होने पर भर्ती कराया गया है। इनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बनी है। 

 अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि इस वर्ष अब तक 481 बच्चे इलाज को पहुंचे हैं। इनमें 322 स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। वहीं, 138 की मौत हो चुकी है। 14 बच्चों को परिजन बगैर परामर्श लेकर जा चुके हैं। तीन गंभीर बच्चों को यहां से रेफर किया जा चुका है।

अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध, पुरानी ढर्रे पर हो रहा इलाज

एसकेएमसीएच में एईएस से पीडि़त बच्चों का इलाज पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। अत्याधुनिक मशीन आने के बाद भी कई तरह की जांचें इनकी नहीं कराई जा रही हैं। वहीं, पीडि़त बच्चों का आना जारी है। वर्तमान में चार बच्चे इलाजरत हैं। एईएस के बढ़ते प्रकोप के बाद यहां पहुंचे विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार द्वारा दिए गए परामर्श का अनुपालन होते नहीं दिखाई दे रहा है। इन दिनों पीडि़त बच्चों की सीपीके, एलडीएच, लेक्टेड, पायस्बेट जैसी कई जांचें नहीं कराई जा रही हैं।

 वहीं, इन जांचों के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सक बताते है कि चिकित्सक के परामर्श पर जिन बच्चों की जांच को कहा जाता है, उसकी त्वरित रिपोर्ट सौंपी जाती है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी से पूछा गया है।  

chat bot
आपका साथी