महज पांच माह पूर्व हुई थी सिकंदर की शादी

साहेबगंज थाना क्षेत्र में सडक हादसे के बाद मोतीपुर के दो युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहरा्रम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:09 AM (IST)
महज पांच माह पूर्व हुई थी सिकंदर की शादी
महज पांच माह पूर्व हुई थी सिकंदर की शादी

मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र में सडक हादसे के बाद मोतीपुर के दो युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहरा्रम मच गया। मृतकों में मोतीपुर बाजार के फरियापटटी निवासी आशुतोष कुमार गुप्ता के 24 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ विक्की और पानी टंकी निवासी प्रेम शकर शर्मा का पुत्र सिकंदर कुमार (25) शामिल हैं। सिकंदर की शादी महज पाच माह पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि वह दोस्त आदित्य के साथ बाइक से अपनी बहन के यहा हिम्मतपटटी जा रहा था। तभी कार की चपेट मे आने से दोनों की राजेपुर के पास मौत हो गई। शादी के पाच माह में ही सिकिंदर की पत्‍‌नी की मांग उजड गई। परिजनों की चीख- पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक सिकिंदर चार भाइयों में तीसरा था। उसके पिता की मोतीपुर में पहले घडी की दुकान थी। देर शाम गमगीन माहौल मे सिकिंदर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर आदित्य का शव पोस्टमार्टम के बाद फरियापटटी घर पहुंचते ही वहां चीख-पुकार मच गई। वह दो भाइयों में बडा था। दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। छोटे भाई जिम्मी ने शव को मुखाग्नि दी। उसकी मौत ने परिजनों की खुशिया छीन ली। मृतक के पिता घर के पास ही गल्ले का व्यवसाय करते हैं। आदित्य साहेबगंज के अहियापुर स्थित ससुराल में रहकर ठीकेदारी करता था। दोनों मृतक के घर शोक - संवेदना देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। विधायक नंद कुमार राय, जिला पार्षद भुवनेश्वर राय, जदयू नेता रवि चौधरी, चंदभुषण प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ जायसवाल, ललन कुमार विशाल, शैलेन्द पांडेय, नंद किशोर निराला, नप उपाध्यक्ष मनीष कुमार, राजद नेता मिथिलेश यादव , शशि गुप्ता आदि ने दोनों के घर पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना दी।

chat bot
आपका साथी