मुजफ्फरपुर की वरीय चिकित्सक शीला पांडेय नहीं रहीं

एसकेएमसीएच की वरीय चिकित्सक शीला पांडेय नहीं रहीं। वह इधर बीमार चल रही थीं। आइएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि डॉ.शीला पांडेय क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग की चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 01:43 AM (IST)
मुजफ्फरपुर की वरीय चिकित्सक शीला पांडेय नहीं रहीं
मुजफ्फरपुर की वरीय चिकित्सक शीला पांडेय नहीं रहीं

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की वरीय चिकित्सक शीला पांडेय नहीं रहीं। वह इधर बीमार चल रही थीं। आइएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि डॉ.शीला पांडेय क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग की चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं। इस साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुई थीं। उनके पति डॉ. जितेंद्र कुमार एसकेएमसीएच के आंख विभाग में रहे तथा कुछ साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। डॉ. पांडेय एसकेएमसीएच के 1971 बैच में मेडिकल की पढ़ाई की। उनकी सहपाठी डॉ. आभा सिन्हा ने कहा कि प्रभात तारा से एक साथ पढ़ीं तथा बाद के दिनों में एक साथ एसकेएमसीएच में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुई। वह स्कूल काल से ही बहुत सहयोगी व मिलनसार रहीं। नौकरी करते हुए भी जूनियर व सीनियर दोनों को सम्मान एवं सहयोग दिया। उनके निधन से चिकित्सा जगत को हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वरीय नेता केशव चौबे, वरीय चिकित्सक कमलेश तिवारी, डॉ.एनपी सिन्हा, डॉ.एके दास, डॉ.नवीन कुमार आदि ने गहरी शोक व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया है। सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, शोक मुशहरी प्रखंड के विश्राम सिंह उच्च विद्यालय रोहुआ से सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद सिंह (76) का रविवार को दोपहर में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया। सुबह में सीने में दर्द की शिकायत पर स्वजन उन्हें शहर के अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला पार्षद अमित कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मन्नू शाही, जाप प्रदेश महासचिव मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी