Samastipur : 18 साल से अधिक के हैं और COVID vaccine लेना चाह रहे, होने जा रही ऐसी व्‍यवस्‍था

Cornavirus Vaccination जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की वैक्‍सीन के लिए अभी इंतजार करना होगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 06:02 AM (IST)
Samastipur : 18 साल से अधिक के हैं और COVID vaccine लेना चाह रहे, होने जा रही ऐसी व्‍यवस्‍था
18 साल से अधिक वालों का एक मई से नहीं होगा टीकाकरण।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की वैक्‍सीन के लिए अभी इंतजार करना होगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। इसको लेकर राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी किया गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन की कमी को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है। यही वजह है कि 18 से अधिक उम्र वाले अभी टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन तो करा पा रहे हैं, लेकिन इसके लिए स्‍लॉट बुकिंग का ऑप्‍शन नहीं मिल रहा है। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

18 लाख युवाओं को जिले में लगनी है वैक्सीन

18 से अधिक उम्र के लोगों का एक मई से टीकाकरण करने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से दिया गया था। जिसके बाद इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या का आकलन किया गया। जिले में 18-44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 18 लाख है। इनमें नौ लाख 90 हजार हजार पुरुष व 8 लाख 10 हजार महिलाएं शामिल है।

28 अप्रैल से ही हो रहा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीन मिलने की प्रत्याशा में केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 28 अप्रैल से युवाओं के टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी प्रारंभ कर दिया गया। इसको लेकर युवा वर्ग के लोग लगातार अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है।

टीका मिलने के बाद नई तिथि का होगा एलान

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वैक्सीन की डोज निर्धारित होने और प्राप्त होने के बाद 18-44 वालों के टीकाकरण की नई तिथि निर्धारित की की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बीच 18-44 वर्ष के उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन चलता रहेगा। लेकिन, रजिस्ट्रेशन करने वालों को सेंटर और टीकाकरण की संभावित तिथि की सूचना रजिस्ट्रेशन करते समय नहीं मिल पाएगी।

वैक्सीन मिलने  के बाद बढ़ाए जाएंगे वैक्सीन सेंटर

45-59 और 60 से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण पूर्व की तरह चलता रहेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 67 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। 18-44 वालों के टीकाकरण के लिए कितने केंद्र नए बनाने पड़ेंगे इसका आकलन हो रहा है।

कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- कोरोना वैक्सीन के लिए कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

- मोबाइल नंबर को ओटीपी से वैरिफाई करना होगा।

- आधार कार्ड, पैनकार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के अनुसार जानकारी देनी होगी।

- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी