Bihar Chunav 2020: वृद्धजनों के जज्बे को सलाम, 100 साल की दादी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पोता

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के बसौली गांव की 100 साल की रेशमी देवी को गोद में उठा पोता पहुंचा मतदान केंद्र वोट कराने के बाद पहुंचाया घर। दादी की इच्छा कि जिंदा हती तो वोट देम!

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 11:09 PM (IST)
Bihar Chunav 2020: वृद्धजनों के जज्बे को सलाम, 100 साल की दादी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पोता
कुढ़नी विधानसभा के बसोली ग्राम पंचायत में दादी को गोद में उठाकर मतदान के लिए ले जाता पोता

मुजफ़्फरपुर, संजीव कुमार। वोट मेरा अधिकार है। जब तक जिंदा रहेंगे। मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का फीसद भले ही कम हो रहा है। लेकिन वृद्ध महिलाएं व बुजुर्गो के वोट देने के जब्बे को देख उनकी कीमती वोट का महत्व आमलोगों को समझ में आ जाना चाहिए। तीसरे चरण के मतदान के दौरान कुढ़नी, सकरा व मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कई वृद्धजनों को मतदान करने के लिए उत्साहित देखा गया। वृद्ध होने के कारण भले ही उनके शरीर में पीड़ा है। लेकिन वोट देने के लिए पहले मतदान फिर जलपान की चरितार्थ को सत्य साबित कर रहे थे।

 कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के बसौली गांव की 100 साल की रेशमी देवी को चलने फिरने में दिक्कत होती है। लेकिन वोट देने की बारी आई तो उनके अंदर हिम्मत आ गया। इच्छा जताई कि जिंदा हती त वोट देम। इतना कहने के साथ ही उनका पोता गोद में उठाकर दादी को वोट दिलाने के लिए बसौली पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र पर आ पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से उन्हें मतदान केंद्र के अंदर पहुंचाया गया। इसके बाद उन्होंने वोट देकर अपनी इच्छा पूरी की। वोट देकर वे बहुत खुश दिख रही थी।

 फिर पोते ने उन्हें गोद में उठाकर घर तक पहुंचाया। पुरूषोत्तमपुर में 92 साल की मंझरिया देवी लाठी के सहारे घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंची। पारामिलेट्री के जवानों ने उन्हें सहारा देकर मतदान कराया। बोली कि जब तक सांस चलतई वोट देम। सकरा विधानसभा के योगिनी में 80 साल की मुनिया देवी ने वोट किया। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरी मतदान केंद्र पर 80 साल की वीणा देवी, 82 साल की सितविया देवी ने लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंची और मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह विभिन्न मतदान केंद्रों पर कई वृद्धजनों के वोट देने के जब्बे को देख सुरक्षाकर्मियों व लोगों ने सलाम देकर उनके हौसले को बुलंद किया।

chat bot
आपका साथी