कांग्रेस नेता फखरूद्दीन के घर से 23.60 लाख रुपये की चोरी, चार दिन पूर्व हुई थी हत्या Muzaffarpur News

कई आवश्यक कागजात भी गायब पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज। फखरूद्दीन खां की हत्या गत 19 जुलाई की सुबह कर दी गई थी। हत्या के बाद चोरी की घटना को दिया अंजाम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 07:00 PM (IST)
कांग्रेस नेता फखरूद्दीन के घर से 23.60 लाख रुपये की चोरी, चार दिन पूर्व हुई थी हत्या Muzaffarpur News
कांग्रेस नेता फखरूद्दीन के घर से 23.60 लाख रुपये की चोरी, चार दिन पूर्व हुई थी हत्या Muzaffarpur News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। कांग्रेस नेता फखरूद्दीन खां हत्याकांड में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस बीच फखरूद्दीन की पत्नी और सोहसा पंचायत की मुखिया नाजनीन खानम ने घर से 23.60 लाख रुपये एवं अन्य कागजात गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि हत्याकांड के बाद घर का ताला तोड़कर आलमीरा से जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए रखे 23.60 लाख रुपये नकद, पंचायत की विकास योजना से संबंधित कागजात, चेकबुक, बैंक पास बुक आदि गायब कर दिया गया है।

 फखरूद्दीन खां की हत्या गत 19 जुलाई की सुबह कर दी गई थी। हत्या के बाद घर का दरवाजा खुला था। सभी लोग जख्मी फखरूद्दीन को लेकर अस्पताल चले गए थे। उस दिन वह सदमे में थीं। कई बार बेहोश भी हुई थीं। इसी दौरान किसी ने आलमीरा का ताला तोड़कर नकदी समेत सभी समान गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 बता दें कि कांग्रेस नेता की हत्या गांव से बाहर पोखर पर बुलाकर कर दी गई थी। इसमें कुल 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में से एक छोटे खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

chat bot
आपका साथी