मनमाना फीस लेने पर बीएड छात्रों का फूटा गुस्सा, कलम-कॉपी जलाकर जताया अपना विरोध

छात्रों ने एमजेके कॉलेज गेट से समाहरणालय तक पदयात्रा निकली और सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:37 PM (IST)
मनमाना फीस लेने पर बीएड छात्रों का फूटा गुस्सा, कलम-कॉपी जलाकर जताया अपना विरोध
मनमाना फीस लेने पर बीएड छात्रों का फूटा गुस्सा, कलम-कॉपी जलाकर जताया अपना विरोध
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बेतिया में अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज के सैकड़ों छात्रों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। छात्रों ने प्रबंधन पर मनमाना फीस लेने का आरोप लगाते हुए एमजेके कॉलेज गेट से समाहरणालय तक पदयात्रा निकली और सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। समाहरणालय गेट पर पहुंचते ही छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और सड़क जाम कर वहीं पर बैठ गये। विद्यार्थियों द्वारा सड़क जाम किए जाने से दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई। छात्रों ने काफी देर तक गेट के पास कॉलेज और विश्वविद्यालय के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे।
    इस दौरान कई छात्रों ने अपनी किताब और कलम को जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। बीएड के छात्र मनमाने फीस को लेकर डीएम के नाम 16 जनवरी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। विद्यार्थियों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन बीएड का फॉर्म भरने के एवज में विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किए गए शुल्क से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। कहा कि विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ऑडिट टीम के रिपोर्ट के आधार पर एक लाख दो हजार फीस लेने का निर्देश दिया है।
    जबकि कॉलेज प्रशासन द्वारा एक लाख 56 हजार रुपये की मांग की जा रही है। फीस नहीं देने पर भविष्य खराब कर देने की धमकी दी जाती है। मौके पर राहुल कुमार, नरेश शर्मा, अमानुल्लाह, स्नेहा ,अभिषेक, जेम्स, आदित्य प्रकाश, आदित्य मिश्रा, सुमित , सना प्रवीण, कविता, मोनिका, सोनी, प्रियंका, किरण, नगेंद्र रविकांत, अमित, अविनाश ऋतुराज के साथ मानव अधिकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपेश ङ्क्षसह, प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव मनीष कश्यप, एमजेके कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा, राजीव कुमार, विकी ङ्क्षसह ,मनीषा कुमार, सुनील पासवान, अभय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
 
chat bot
आपका साथी