Service pistol theft case : पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल से रेफर करा निकल गया आरोपित

काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा शंभूनाथ झा की सर्विस पिस्टल चोरी का मामला तबीयत खराब होने पर दूसरे आरोपित को स्वजनों ने कराया था अस्पताल में भर्ती।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 08:14 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 08:14 AM (IST)
Service pistol theft case : पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल से रेफर करा निकल गया आरोपित
Service pistol theft case : पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल से रेफर करा निकल गया आरोपित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Service pistol theft case : काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा शंभूनाथ झा का सर्विस पिस्टल चोरी करने में शामिल दूसरा आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। तबीयत खराब होने पर उसके स्वजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उसे अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए अस्पताल पहुंचती। उसके स्वजनों को इसकी भनक मिल गई। पुलिस से बचने के लिए उसके स्वजन उसे रेफर करा कर पटना ले गए। कटही पुल मोहल्ला स्थित उसके घर पर जब पुलिस पहुंची तो वहां भी ताला बंद मिला।

बाल पर्यवेक्षण गृह भेजा गया

इससे पहले पिस्टल चोरी में आरोपित 12 वर्षीय बालक को बाल पर्यवेक्षण गृह भेजा गया है। उसी ने पुलिस को दूसरे साथी का नाम बताया था। यह भी बताया था कि दोनों ने मिलकर पिस्टल चोरी करने की साजिश रची थी। पहले आरोपित की मां काजीमोहम्मदपुर थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में झाड़ू-पोछा करने जाती थी। दूसरे आरोपित की मां भी पहले सरकारी क्वार्टर में झाड़ू-पोंछा करने जाती थी। वह भी कई बार साथ में और अकेले भी खाना लेकर गया था। घटना की रात वह थाना में बाहर स्थित एक चाय दुकान के पास खड़ा था। इसलिए उसका फुटेज नहीं मिला। 22 अगस्त की रात पिस्टल चोरी करने पहला आरोपित ही सरकारी क्वार्टर में गया था। दोनों मिलकर पिस्टल को कहीं बेचने की सेटिंग कर रहे थे। इसी बीच पहले आरोपित का संदिग्ध अवस्था में सीसी कैमरे में फुटेज कैद हो गया था। पुलिस ने जब उस पर दबिश बनाई तो उसने थाना परिसर में पिस्टल फेंक दिया।  

chat bot
आपका साथी