रसुलपुर में प्रतिबंधित क्षेत्र का लगा पोस्टर, सील इलाके में आने-जाने पर रोक

मुजफ्फरपुर अहियापुर की भिखनपर पंचायत अंतर्गत रसुलपुर सालिम इलाका कोरोना के डेंजर जोन में है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:15 AM (IST)
रसुलपुर में प्रतिबंधित क्षेत्र का लगा पोस्टर, सील इलाके में आने-जाने पर रोक
रसुलपुर में प्रतिबंधित क्षेत्र का लगा पोस्टर, सील इलाके में आने-जाने पर रोक

मुजफ्फरपुर : अहियापुर की भिखनपर पंचायत अंतर्गत रसुलपुर सालिम इलाका कोरोना के डेंजर जोन में है। इसको लेकर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बैरीकेडिग कर वहां पर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगा दिया गया है। पोस्टर पर जिला प्रशासन की तरफ से अनाधिकार प्रवेश वर्जित कोविड 19 लिखा गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने रविवार को रसुलपुर सालिम पहुंचकर कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया। बैरीकेडिग पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई बिदुओं पर निर्देश दिए। एसडीओ ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद शनिवार से ही इलाके को सील कर दिया गया है। वहां पर शेड का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने के बाद टेबल व कुर्सी की व्यवस्था करने के लिए मुशहरी सीओ को कहा गया है। हालांकि वहां पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस फोर्स की तैनाती अभी नहीं हो सकी है। इसके लिए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। 24 घंटे पुलिस फोर्स की व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी गई है। मेडिकल टीम ने पहुंचकर प्रत्येक घर का सर्वे किया। डोर-टू-डोर सर्वे में 42 लोगों के नमूने संग्रहित किए गए। सिविल सर्जन ने बताया कि मेडिकल टीम को कंटेनमेंट जोन में भेजा गया था। वहां पर प्रत्येक घर का सर्वे किया गया है। 42 लोगों के नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसकी स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान को जिम्मेदारी दी गई है। लोगों के बीच मुखिया की तरफ से मास्क व साबुन वितरित किया गया। हालांकि एसडीओ के निरीक्षण के बाद बैरीकेडिग पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नदारद मिले। इसकी शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीओ से जांच के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी