Muzaffarpur Weather Forecast : अब भी बारिश की संभावना, अगले दो दिनों में हो सकती हल्की से मध्यम बारिश

Muzaffarpur Weather Forecast तापमान में गिरावट के बाद गर्मी से मिली राहत। आज भी पूरे दिन आसमान में छाए रहेंगे बादल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 07:48 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : अब भी बारिश की संभावना, अगले दो दिनों में हो सकती हल्की से मध्यम बारिश
Muzaffarpur Weather Forecast : अब भी बारिश की संभावना, अगले दो दिनों में हो सकती हल्की से मध्यम बारिश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast : पूरे उत्तर बिहार में अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार अगले दो दिनों में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान हैं। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश के साथ वज्रपात की आशंका भी है। 

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से इलाका गर्मी की गिरफ्त में था। पहली सितंबर को इलाके में डेढ़ घंटे तक जबरदस्त बारिश हुई थी। इसके बाद छह और सात सितम्बर को 15 मिमी बारिश हुई थी। जबकि, मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से पूरी राहत मिली है।

तेज हवाओं के साथ मंगलवार को इलाके में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। कुछ इलाके में अलसुबह बारिश हुई तो कुछ इलाकों में दोपहर से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। तापमान में एक डिग्री की गिरावट हुई। वहीं तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। पिछले साल 8 सितम्बर को इलाके का तापमान अधिकतम 35 व न्यूनतम 27 डिग्री रहा था। 24 घंटे के भीतर 4.16 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।  

chat bot
आपका साथी