रेलवे की लापरवाही, समय सारणी में बिना नंबर अंकित दौड़ रहीं मेमू ट्रेनें Muzaffarpur News

नंबर नहीं होने से यात्रियों को हो रही असुविधा। ट्रेन के बारे में सूचना हासिल करने में हो रही परेशानी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 01:05 PM (IST)
रेलवे की लापरवाही, समय सारणी में बिना नंबर अंकित दौड़ रहीं मेमू ट्रेनें Muzaffarpur News
रेलवे की लापरवाही, समय सारणी में बिना नंबर अंकित दौड़ रहीं मेमू ट्रेनें Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। समय सारणी में बिना नंबर अंकित किए मेमू ट्रेन को चलाया जा रहा। इससे यात्रियों को ट्रेन के बारे में सूचना नहीं मिल पा रही। हालांकि, यात्रियों की समस्याओं से अवगत होते हुए रेलवे की तरफ से मेमू ट्रेन के नंबर के प्रचार के लिए पूछताछ काउंटर और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्टर चस्पा किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को समस्तीपुर मंडल ने डेमू से मेमू में परिवर्तित किया। इनका नंबर मुजफ्फरपुर से रक्सौल चलने वाली 63335 मेमू ट्रेन, रक्सौल से मुजफ्फरपुर चलने वाली 63336 मेमू ट्रेन, मुजफ्फरपुर से नरकटियगांज चलने वाली 63337 मेमू, नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर चलने वाली 63338 मेमू ट्रेन, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज चलने वाली 63333 मेमू ट्रेन, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज चलने वाली 63334 मेमू ट्रेन, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज चलने वाली 63341 मेमू ट्रेन, नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर चलने वाली 63342 मेमू ट्रेन है। इन ट्रेनों का नंबर समय सारणी में अंकित नहीं है। कर्मियों ने कहा कि समय सारणी में मेमू ट्रेन का नंबर अंकित होना चाहिए। लेकिन, परिवर्तित होने से समय सारणी से गायब हो गया।  

chat bot
आपका साथी