नेपाल में जनकपुर के साथ धनुषा का भी भ्रमण करेंगे रेल यात्री, मुजफ्फरपुर से गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन

Muzaffarpur News नेपाल रेलवे के जीएम के साथ इंडियन रेलवे के अधिकारियों ने की बैठक। जनकपुर से लौटने के बाद मुजफ्फरपुर से गुजरेगी श्रीरामायण यात्रा कराने वाली भारत गौरव ट्रेन। नरकटियागंज होकर सीतामढ़ी दरभंगा जयनगर होते हुए जनकपुर पहुंचेगी ट्रेन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 01:08 PM (IST)
नेपाल में जनकपुर के साथ धनुषा का भी भ्रमण करेंगे रेल यात्री, मुजफ्फरपुर से गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन
दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। श्रीरामायण यात्रा कराने वाली भारत गौरव ट्रेन के यात्रियों का नेपाल के जनकपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही उनको धनुषा एवं अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन होकर गुजरेगी। हालंकि इस ट्रेन का यहां स्टाॅपेज नहीं दिया गया है। इस ट्रेन की यात्रा को लेकर दोनों देशों के रेल अधिकारियों की बैठक जनकपुर में हुई। बैठक में नेपाल के रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) निरंजन कुमार झा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरर्पोरेशन के अधिकारी संजीव कुमार कोंकण रेलवे के अधिकारी रविंदद्र कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। मौके पर भारतीय दूतावास के अधिकारी भी मौजूद थे।

बढ़ाया जाएगा भारत गौरव ट्रेन का फेरा

दोनों देशों के रेल अधिकारियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि श्रीरामायण यात्रा भारत गौरव ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग नेपाल में माता सीता से जुड़ी जगहों को देख सकें। इससे पर्यटन के बढ़ावा के साथ दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था। बुधवार को यह ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे अयोध्या पहुंची। 23 को ट्रेन नरकटियागंज होकर सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर के बाद डेढ़ बजे रात में जनकपुर पहुंचेगी। उसके बाद वहां से अगले दिन वापस होगी। 

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें चलीं, कई अब भी रद

जासं, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से बुधवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि महानगरोंं के लिए निर्धारित समय से रवाना हुईं। इनमें बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 05549 जयनगर-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, 15515 रक्सौल-दानापुर फास्ट पैसेंजर चलने से यात्रियों को राहत मिली। वहीं कई ट्रेनों के अब भी रद रहने से यात्री परेशान रहे।

रक्सौल-आनंद विहार दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी पांचवें दिन भी रद रहीं। वहीं ंरैक उपलब्ध नहीं होने से 15232 गोंदिया एक्सप्रेस, 05596 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा- समस्तीपुर सवारी गाड़ी नहीं चलीं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर आदि ट्रेनें रद रहीं। इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

chat bot
आपका साथी