उग्र छात्रों का प्रदर्शन, सड़क जाम

आक्रोशित छात्रों ने स्कूल गेट के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:30 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:30 AM (IST)
उग्र छात्रों का प्रदर्शन, सड़क जाम

मुजफ्फरपुर। आक्रोशित छात्रों ने स्कूल गेट के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षकों की वापसी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद छात्रों का जत्था अघोरिया बाजार चौक पहुंचा। संगठन की कार्रवाई को गलत बताते हुए अघोरिया बाजार चौक को जाम कर दिया। इसके बाद कलमबाग चौक व स्पीकर चौक को जाम कर किया। इससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात पूरी तरह चरमरा गई। वे लोग प्राचार्य समेत शिक्षकों का तबादला रोके जाने की माग कर रहे है। स्पीकर चौक जाम कर रहे छात्रों ने नगर विधायक का फिर घेराव किया। नगर विधायक ने कार्यालय में बुलाकर छात्रों से बातचीत की। छात्रों को समझाने की कोशिश की गई।

नगर विधायक ने छात्रों से कहा कि दिल्ली हेड क्वार्टर ने इस मामले में कार्रवाई की है। इस वजह से किसी तरह का बदलाव संभव नहीं है।

स्टॉप पॉलिटिक्स इन एजूकेशन ..

वी वांट जस्टिस .., वी वांट जस्टिस .., स्टॉप पॉलिटिक्स इन एजूकेशन ..। प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों को किस गलती की सजा..। सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने ऐसे कई नारे वाले बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। छात्रों का आंदोलन स्कूल खुलने के करीब डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ। शिक्षकों का तबादला रोकने की मांग की। कहा कि संगठन भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि दोबारा मामले की जांच होगी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी