समस्‍तीपुर में सेना के अधिकारी के घर से दस लाख की संपत्ति चोरी Samastipur News

मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन। एयरफोर्स के आइटी पदाधिकारी विवेक चंदन के घट में हुई चोरी। चोर छत से होकर घर में घुसे थे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 09:36 PM (IST)
समस्‍तीपुर में सेना के अधिकारी के घर से दस लाख की संपत्ति चोरी Samastipur News
समस्‍तीपुर में सेना के अधिकारी के घर से दस लाख की संपत्ति चोरी Samastipur News

समस्तीपुर, जेएनएन। एयरफोर्स के आइटी पदाधिकारी विवेक चंदन के वार्ड संख्या दस के जायजपट्टी मोहल्ले स्थित घर से चोरों ने शुक्रवार की रात करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। चोर छत से होकर घर में घुसे थे। डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष महानंद सोरेन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। 

 विवेक चंदन के बड़े भाई विकास कुमार पंकज ने पुलिस को बताया कि पत्नी दीप्ति शिखा और बेटा प्रखर के साथ वे नीचे के एक कमरे में सो रहे थे। शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए करीब 5 बजे सोकर उठने के बाद अपना मोबाइल खोजा तो वह गायब मिला। मोबाइल खोजने के लिए दूसरे कमरे में गए तो देखा कि आलमारी टूटी हुई थी। घर का सामान बिखरा पड़ा था। तब घर में चोरी की जानकारी हुई।

 इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने भाई को भी सूचना दी। चोरी गए सामान में उनकी पत्नी, भावज और मां के सोने-चांदी के करीब दस लाख रुपये के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और घर की पहली मंजिल पर लगी करीब 32 हजार रुपये मूल्य की सोनी कंपनी की एलईडी टीवी शामिल है।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी