पश्चिम चंपारण में दर्जनभर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ WestChamparan News

चार पिस्तौल दो दर्जन कारतूस पांच मैग्जीन सेलफोन आदि भी जब्त। संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी। बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:18 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में दर्जनभर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ WestChamparan News
पश्चिम चंपारण में दर्जनभर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ WestChamparan News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। चंपारण में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे दर्जनभर बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और अन्य हथियार भी मिले हैं। बदमाशों से पूछताछ जारी थी। अन्य बदमाशों को दबोचने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल  रही थी। पुलिस ने अभी कुछ बताने से परहेज किया। 

 बताया गया कि जिले के एक कुख्यात पर बीते दिनों जानलेवा हमला हुआ था। इसका बदला लेने के लिए बेतिया, रक्सौल और मोतिहारी के शातिरों का गिरोह बगहा पहुंचा था। सूचना के बाद बगहा व बेतिया पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बगहा में छह संदिग्धों को पकड़ा। फिर उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर शेष को दबोचा। इन बदमाशों से बगहा व मोतिहारी पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद बगहा पुलिस छह बदमाशों को साथ ले गई। वहीं, पांच बदमाशों को बेतिया के अलग - अलग थानों में रखकर पूछताछ की जा रही थी।  

इस बारे में बेतिया चंपारण रेंज डीआइजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हथियार भी मिले हैं। पूछताछ चल रही है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी