NEW YEAR पर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इन जगहों पर है विशेष तैयारी

जुब्बा सहनी पार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया, माइक से भीड़ को नियंत्रित करने की रहेगी व्यवस्था। 8.30 बजे सुबह से होगा प्रवेश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 08:59 PM (IST)
NEW YEAR पर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इन जगहों पर है विशेष तैयारी
NEW YEAR पर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इन जगहों पर है विशेष तैयारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नववर्ष के स्वागत के लिए जुब्बा सहनी पार्क, भारत नमन स्थल व वैशाली के ऐतिहासिक स्थल सज-धजकर तैयार है। सभी जगहों पर विशेष तैयारी की गई है। टिकट दर में भी वृद्धि की गई। सुबह से ही पार्क और पिकनिक स्थल पर जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लोग नववर्ष का स्वागत करेंगे।

जुब्बा सहनी पार्क में इंट्री को देने होंगे 20 रुपये

जुब्बा सहनी पार्क में इंट्री के लिए सिर्फ पहली जनवरी को बीस रुपये देने होंगे। पूर्व सालों में प्रवेश शुल्क 10 रुपये थे। इस बार इसमें वृद्धि की गई है। अगले दिन से फिर 10 रुपये ही शुल्क रहेगा। पार्क सज-धजकर तैयार है। भीड़ नियंत्रण के लिए सुबह से ही माइक पर संचालन होगा। इसके अलावा समाहरणालय स्थित भारत नमन स्थल, एचकेएमसीएच परिसर में श्रीकृष्ण सिंह पार्क में भी रंग रोगन किया गया है।

हजारों लोग जाएंगे वैशाली

नववर्ष पर शहर से हजारों लोग वैशाली जाएंगे। यहां वैशाली गढ़, रेलिक स्तूप परिसर, शांति स्तूप परिसर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां हरी घास, रंग-बिरेंगे देशी व विदेशी फूल व पार्क लोगों के साथ नववर्ष के स्वागत को तैयार हैं। राजा विशाल के गढ़, मंगल अभिषेक पुष्पकरिणी बासो कुंड, अशोक स्तंभ आदि जगहों पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

chat bot
आपका साथी